CJI ने मुख्य बेंच को भेजा यूपी लोकायुक्त का मामला
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में लोकायुक्त की नियुक्ति पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर की बेंच ने मामले को मुख्य बेंच भेज दिया है। अब जस्टिस रंजन गोगई की मुख्य बेंच में 19 जनवरी को इस मामले की सुनवाई करेंगे। गौरतलब है कि हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस वीरेंद्र सिंह यादव को सुप्रीम कोर्ट ने 16 दिसंबर को उत्तर प्रदेश का लोकायुक्त नियुक्त किया था।
उन्हें 20 दिसंबर को शपथ लेनी थी, लेकिन हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डीवीई चंद्रचूड़ के एतराज जताने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले पर रोक लगा दी थी। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ का कहना था कि उन्हें बिना बताए सरकार ने लोकायुक्त के लिए पांच नामों की लिस्ट उत्तर प्रदेश सरकार के वकील कपिल सिब्बल को सौंप दी। इस मामले में सच्चिदानंद उर्फ सच्चे गुप्ता ने एक पीआईएल दायर कर कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार के प्रतिनिधियों ने सुप्रीम कोर्ट को गुमराह किया और गलत जानकारी देकर वीरेंद्र सिंह को लोकायुक्त बनवाया गया।