पठानकोट पर पीएम ने बुलाई उच्च स्तरीय बैठक
नई दिल्ली। पठानकोट में एयर बेस पर हुए हमले के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। इस बैठक में NSA, विदेश सचिव समेत कई बड़े अधिकारी शामिल हैं। बेंगलुरु से लौटते ही पीएम ने यह बैठक बुलाई है। पीएम पिछले दो दिनों से दिल्ली से बाहर थे।
इस बीच गृह मंत्रालय ने दिल्ली के लिए एक अलर्ट जारी किया है। इसमें दिल्ली पुलिस को भीड़-भाड़ वाली जगहों, मेट्रो और धार्मिक स्थानों पर सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। जरूरत पड़ने पर एनएसजी कमांडो को भी तैनात किया जा सकता है।
गौरतलब है कि पठानकोट एयरबेस में सेना की ओर से किया जा रहा ऑपरेशन अभी भी जारी है। हाल ही में एक और आतंकी को भी मार दिया गया है। इस आतंकी के समेत अभी तक 5 आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। इस ऑपरेशन में अब तक DAC के 5 जवान, गरुड़ का 1 जवान और NSG का 1 जवान शहीद हो चुका है।