लखनऊ में सऊदी सरकार का पुतला फूंका
शेख निम्र को फांसी देने के खिलाफ शिया समुदाय का विरोध प्रदर्शन
लखनऊ: सऊदी अरब में शुक्रवार को धर्मगुरु शेख बाकिर अल निम्र को फांसी दिए जाने के विरोध में रविवार को पुराने लखनऊ के इलाके में लोगों ने दुकानें बंद रखीं। उलेमाओं ने इस मामले में सऊदी अरब सरकार के रवैये की कड़ी निंदा की।
इस मौके पर लोगों ने पुतला फूंककर अपने गम और गुस्से का इजहार किया। शेख निम्र के साथ ही उनके तीन सहयोगियों को भी फांसी दी गई है।
शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद की अगुवाई में दरगाह रोड पर इमामबाड़ा सरकारे हुसैनी में जलसा हुआ। इसमें कई शिया-सुन्नी उलेमा शामिल हुए। सभी ने एक स्वर से सऊदी अरब सरकार की निंदा की। लोगों ने जुलूस निकाल कर पुतला फूंका।
इस दौरान हुसैनाबाद और काजमैन सहित पूरे पुराने लखनऊ में दुकानें बंद रहीं। प्रदर्शनकारियों ने पूरे इलाके में विरोध प्रकट करते हुए शेख निम्र और उनके सहयोगियों को फांसी दिये जाने की निंदा की।