समय अनुसार अपनाना चाहिए साम, दाम, दंड, भेद की नीति: संघ
मोदी के लाहौर दौरे का आरएसएस ने किया समर्थन
इंदौर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने मोदी के पाक दौरे का सपोर्ट किया है। आरएसएस नेता दत्तात्रय होसबोले ने शनिवार को कहा कि मोदी के सरप्राइज लाहौर दौरे पॉलिटिकल मिस्टेक नहीं माना जाना चाहिए।
यहां विश्व संघ शिविर में शामिल होने आए होसबोले ने कहा, “पीएम मोदी के अचानक लाहौर दौरे और नवाज शरीफ के घर जाने का हम विरोध नहीं करते हैं।”
उन्होंने कहा कि “पूरा विश्व एक फैमिली है। और अच्छा व्यवहार करना हमारा फर्ज बनता है। यही भारत का धर्म है। इसका पालन किया जाना चाहिए।”
वरिष्ठ आरएसएस नेता ने कहा कि संघ के स्वयंसेवक होने के नाते उन्होंने अपने विदेश दौरों के दौरान परदेस में न केवल भारत माता की जय-जयकार कराई, बल्कि भारत में गंगा के तट पर एक विदेशी पीएम से आरती भी कराई। “समय के अनुसार साम, दाम, दंड और भेद की स्ट्रैटेजी अपनाना चाहिए।”