राजभवन में विधेयकों पर विचार, राज्यपाल से मिले मुख्यमंत्री
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक को आज राजभवन में प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पुष्प गुच्छ भेंट कर नववर्ष की बधाई दी। भेंट के दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि आगामी 30 जनवरी को राजभवन में एक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा जिसमें कुष्ठ पीडि़तों को निर्वहन भत्ता की राशि प्रदान की जायेगी। राज्यपाल के सुझाव पर मुख्यमंत्री ने कुष्ठ पीडि़तों का निर्वहन भत्ता रूपये 2,500 प्रतिमाह कर दिया है। उल्लेखनीय है कि 30 जनवरी महात्मा गांधी के बलिदान दिवस के साथ विश्व कुष्ठ निवारण दिवस के रूप में भी मनाया जाता है।
राज्यपाल ने मुख्यमंत्री से आगामी विधान मण्डल सत्र के बारे में चर्चा की तथा विधान परिषद के सदस्यों का नामांकन किये जाने व राजभवन में विचाराधीन विधेयकों पर भी वार्ता की।