‘मोदी की पाकिस्तान योजना के लिए चुनौती है पठानकोट हमला’
श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज कहा कि पठानकोट वायु सेना स्टेशन पर हुआ हमला प्रधानमंत्री की पाकिस्तान योजना के लिए पहली बड़ी चुनौती है और भाजपा को वार्ताओं तथा आतंकवाद पर अपने रूख से आगे बढ़ना होगा ताकि बातचीत की प्रक्रिया को बचाया जा सके।
उमर ने पठानकोट हमले के बारे में ट्विटर पर लिखा, यह फौरन हुआ। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की साहसी पाकिस्तान योजना के लिए पहली बड़ी चुनौती है। उन्होंने लिखा, भाजपा को पूर्व के अपने इस रूख से अलग हटना होगा कि आतंकवाद और बातचीत साथ-साथ नहीं चल सकते’ तथा भारत पाक वार्ता को ऐसे हमलों से बचाना होगा। उमर ने कहा, पुराने अनुभव के आधार पर मुझे विश्वास है कि यह बात उभरेगी कि ये आतंकी वायु सेना को विशेष रूप से निशाना बनाने के लिए कुछ घंटों पहले ही इस पार पहुंचे।