नए साल पर आईएएस, पीसीएस अफसरों को मिला प्रमोशन का तोहफा
लखनऊ: प्रदेश सरकार ने 70 आईएएस और 26 पीसीएस अधिकारियों को प्रमोशन का तोहफा दिया है। इस तरह कुल 96 अफसरों को प्रमोशन का तोहफा मिला है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की मंजूरी के बाद प्रमुख सचिव नियुक्ति व कार्मिक राजीव कुमार (द्वितीय) ने शुक्रवार को प्रमोशन के आदेश जारी कर दिए हैं।
1991 बैच की श्रीमती निवेदिता शुक्ला, कामरान रिजवी, एल.वैंकटेश्वर लू, बाबू लाल मीना और राजेश कुमार सिंह (प्रथम) को वर्तमान पदों पर ही सचिव पद से प्रमुख सचिव पद पर प्रोन्नति दी गई है। इस तरह पांच आईएएस अफसरों को प्रमुख सचिव स्तर की प्रोन्नति दी गई है।
इसी तरह 2000 बैच के 21 आईएएस अधिकारियों को विशेष सचिव से सचिव-कमिश्नर रैंक (सुपर टाइम स्केल) में प्रोन्नति दी गई है। जिन आईएएस अधिकारियों को सुपर टाइम स्केल में प्रोन्नति दी गई है उनमें मुख्यमंत्री के विशेष सचिव अमित गुप्ता, श्रीमती के.धनलक्ष्मी, रणवीर प्रसाद, रमाशंकर, पुष्यपति सक्सेना, दिनेश कुमार सिंह (प्रथम), विजय बहादुर सिंह, मनोज मिश्र, भरत लाल राय, दीपक अग्रवाल, रंजन कुमार, अनुराग यादव, इंद्रवीर सिंह यादव, श्रीमती नीलम अहलावत, सुधीर कुमार दीक्षित, संदीप कुमार शर्मा, अजय कुमार उपाध्याय, मुरली मनोहर लाल, सौरभ बाबू, अनिल राज कुमार और मनीष चौहान शामिल हैं।
इनमें झांसी के डीएम अनुराग यादव, चित्रकूट की डीएम नीलम अहलावत, गोंडा के डीएम अजय कुमार उपाध्याय और गोरखपुर के डीएम रंजन कुमार शामिल हैं। इनको फिलहाल वर्तमान पदों पर ही प्रोन्नति दी गई है। लेकिन बाद में इनको प्रोन्नत पद पर नई तैनाती दी जाएगी।
इनके अलावा 18 आईएएस अफसरों को सलेक्शन ग्रेड वेतनमान में, नौ आईएएस अफसरों को कनिष्ठ प्रशासनिक वेतनमान और 17 आईएएस अफसरों को वरिष्ठ समय वेतनमान में प्रोन्नति दी गई है। इस तरह कुल 70 आईएएस अफसरों को प्रमोशन दिया गया है। इसी तरह 26 पीसीएस अफसरों को उच्चतम वेतनमान में प्रोन्नति दी गई है। यानी कुल 96 अफसरों को प्रोन्नति दी गई है।