बेगम अख्तर पुरस्कार के लिए नामांकन की तिथि 15 जनवरी हुई
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार विगत वर्षों की भांति आगामी वित्तीय वर्ष में विशिष्ट प्रतिभावन गायकों को ‘‘बेगम अख्तर पुरस्कार’’ से सम्मानित करेगी। पात्र महानुभावों के लिए नामांकन कराने की तिथि आगमी 15 जनवरी तक बढ़ा दी गयी है।
यह जानकारी सचिव, संस्कृति अनीता सी मेश्राम ने दी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा पद््मभूषण मलिका-ए-गजल बेगम अख्तर की स्मृति को चिरस्थायी बनाने एवं ऐसी अद्वितीय फनकार के कृत्वों एवं विरासत को संजाये रखने के उददेश्य से बेगम अख्तर शताब्दी वर्ष 2014-15 में ‘‘बेगम अख्तर पुरस्कार’’ की स्थापना की गयी है। उन्होंने बताया कि बेगम अख्तर पुरस्कार प्रत्येक वर्ष एक ऐसे प्रतिभावान विशिष्ट गायक को प्रदान किया जायेगा, जिसने दादरा, ठुमरी, गजल की विधाओं मंे अपने व्यक्तिगत प्रयासों से उत्कृष्ट आयाम स्थापित किया हो तथा इन विधाओं में राष्ट्र के गौरव में अभिवृद्धि की हो।
श्रीमती मेश्राम ने बताया कि चयनित कलाकार को पुरस्कार के रुप में पांच लाख रुपये , अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र दिये जाने का प्राविधान है। उन्होंने बताया कि बेगम अख्तर पुरस्कार के लिए विचार किये जाने वाले कलाकार की जन्मभूमि/कर्मभूमि उत्तर प्रदेश होनी चाहिए। कलाकार की आयु 40 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि पुरस्कार से संबंधित आवेदन पत्र प्राप्त करनेे हेतु पूर्व में 15 दिसम्बर की तिथि सुनिश्चित की गयी थी। अब आवेदन करने की तिथि 15 जनवरी तक बढ़ा दी गयी है।
सचिव ने बताया कि प्रदेश सरकार ने कलाकारों के नामांकन हेतु संगीत नाटक अकादमी, भातखण्डे संगीत संस्थान सम-विश्वविद्यालय, भारतेन्दु नाट्य अकादमी, अयोध्या शोध संस्थान, राष्ट्रीय कथक संस्थान, गीत एवं नाट्य प्रभाग, आकाशवाणी, दूरदर्शन केन्द्र तथा प्रदेश में स्थित विश्वविद्यालयों के संगीत संकाय के डीन/हेड अथवा विभिन्न जनपदों के जिलाधिकारियों/मण्डलायुक्तों को पत्र भेज दिया गया है। पुरस्कार संबंधी नियमावली एवं आवेदन पत्र का प्रारूप विभाग की बेवसाइट www.upculture.up.nic.in पर उपलब्ध है।