लखनऊ: प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) यासर शाह के निर्देश पर उ0प्र0 राज्य सड़क परिवहन निगम ने प्रदेश में विगत दो वर्षों में हुई बस दुर्घटनाओं के कारणों की समीक्षा करने के लिए एक कमेटी गठित करने का निर्णय लिया है। परिवहन निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री के0 रविन्द्र नायक ने सभी क्षेत्रीय प्रबन्धकों को निर्देश दिये हंै कि गत दो वर्षों में हुई बस दुर्घटनाओं की जानकारी संकलित कर, इस बात का पता लगायें कि होने वाली दुर्घटनाओं में से कुछ दुर्घटनाओं को रोका जा सकता था कि नहीं। श्री नायक ने बताया कि कमेटी समय-समय पर इन दुर्घटनाओं की समीक्षा करेंगी तथा भविष्य में इसके रोकथाम के उपाय भी बतायेगी जिससे इन दुर्घटनाओं पर प्रभावी रोक लगायी जा सके। दुर्घटना के मुख्य कारणों में से निर्धारित गति से वाहन की गति अधिक होना, चालक की आॅखों में रोशनी की कमी, वाहन का मानक के अनुरूप न होना। इसके साथ अन्य कारण जिससे दुर्घटनाएं होती है।

परिवहन निगम के प्रबन्ध निदेशक ने सभी क्षेत्रों एवं डिपों के बस चालकों का नेत्र परीक्षण कराने के निर्देश दिये हैं। यह परीक्षण 24 दिसम्बर 2015 से सभी डिपों में चल रहा है, जिसमें सभी नियमित एवं संविदा चालकों का नेत्र परीक्षण किया जायेगा।