लखनऊ: हज-2016 में जाने के ख़्वाइशमंद लोगों के लिए हज कमेटी आफ इण्डिया ने आज हज-2016 की घोषणा कर दी है। राज्य हज समिति के सचिव जुबेर अहमद ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हज आवेदन फार्म 10ए, विधान सभा मार्ग, लखनऊ स्थित राज्य हज समिति के कार्यालय से प्राप्त किये जा सकते हैं। साथ ही हज आवेदन फार्म वेबसाइट www.hajcommittee.gov.in  से भी डाउनलोड किये जा सकेंगे। इसके अलावा हज आवेदन फार्म सभी ज़िलो में ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय से भी आगामी 14 जनवरी से प्राप्त होंगे।

सचिव ने बताया कि भरे हुए हज आवेदन फार्म राज्य हज समिति कार्यालय में डाक अथवा दस्ती आगामी 14 जनवरी से 08 फरवरी तक जमा किये जा सकेंगे। हज आवेदन फार्म आॅन लाइन हज कमेटी आफ इण्डिया मुम्बई की वेबसाइट www.hajcommittee.in  पर भी भरा जा सकेगा।

सचिव ने बताया कि हज-2016 के लिये आगामी 08 फरवरी के बाद जारी पासपोर्ट स्वीकार्य नहीं होंगे। पासपोर्ट की वैद्यता 10 मार्च, 2017 तक होनी आवश्यक है। पासपोर्ट मशीन रीडेबल (मशीन पठित) होना आवश्यक है। हस्तलिखित पासपोर्ट मान्य नहीं होगें।