भाजपा ने कीर्ति आज़ाद को थमाया कारण बताओ नोटिस
नई दिल्ली: डीडीसीए विवाद में केंद्रीय वित्तमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली पर लगातार हमलावर रहे बागी पार्टी सांसद कीर्ति आजाद को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। पार्टी ने साल के अंतिम दिन कीर्ति आजाद को यह नोटिस देकर पूछा है कि आखिर उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए पार्टी से बाहर क्यों न कर दिया जाए।
इस नोटिस में पार्टी की ओर डीडीसीए मुद्दा या फिर क्रिकेट का कहीं भी जिक्र नहीं किया गया है, लेकिन पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर उनके द्वारा दिए गए विरोधी बयानों का जिक्र किया गया है।
इस नोटिस में पार्टी ने लोकसभा में कीर्ति आजाद द्वारा कही गई बात को भी कार्रवाई का आधार माना है। उल्लेखनीय है कि पार्टी ने 23 दिसंबर को ही कीर्ति आजाद को पार्टी से निलंबित कर दिया था।
बता दें कि पार्टी से निलंबित किए जाने के बाद आजाद ने सवाल उठाया था कि उन्हें इस बात के सबूत दिए जाएं जब उन्होंने पार्टी विरोधी कोई काम किया हो। इस नोटिस में पार्टी ने तमाम कारणों को गिनाया है जिनकी वजहों से कीर्ति आजाद पर यह कार्रवाई की गई है।