गोदरेज ने स्टील ड्रम वाली सेमी-आॅटोमैटिक वाॅशिंग मशीन लाॅन्च की
गोदरेज एप्लायंसिज ने स्टील ड्रम वाली सेमी-आॅटोमैटिक वाॅशिंग मशीन को लाॅन्च किया है। यह मशीन देश की पहली ऐसी मशीन होगी। 8 किलोग्राम की क्षमता वाली इस मशीन में वाॅश टब और स्पिन टब दोनों ही स्टील के हैं और यह वर्तमान में बाजार में मौजूद प्लास्टिक के ड्रम वाली पारम्परिक मशीनों की अपेक्षा बेहतर वाॅश क्वालिटी प्रदान करती है। स्टील के ड्रम मशीन को अधिक टिकाऊपन और मजबूती प्रदान करते हैं और इसका स्पिन ड्रम तेज गति से चलता है। इसका मुलायम ढक्कन इसे एक स्टायलिश लुक देता है, जिसके कारण यह अपनी श्रेणी की मशीनों में सबसे ऊपर है। त्यौहार के सीजन में लाॅन्च की गई इस मशीन को व्यापारियों और ग्राहकों से भारी रिस्पोंस मिल रहा है।
इस लांच के अवसर पर बात करते हुए गोदरेज एप्लायंसिज के बिजनेस हैड और कार्यकारी उपाध्यक्ष, कमल नंदी ने बताया, ”गोदरेज नई तकनीकी के साथ नए उत्पादों को लाॅन्च करने में हमेशा अग्रणी रहा है। हम निरंतर नई विशेषताओं वाली खोजों में लगे रहते हैं जो हमारे ग्राहकों को खुश करती हैं। इसी उद्देश्य के साथ हमने हाल ही में हमारी नई 8 किलोग्राम की क्षमता वाली सेमी-आॅटोमैटिक वाॅशिंग मशीन को लाॅन्च किया है जिसमें स्टील का ड्रम लगा है जो हमारे ग्राहकों को बेहतर मूल्य प्रदान करता है।“