रबूपुरा की घटना साम्प्रदायिक नहीं: धीरेन्द्र सिंह
रबूपुरा: कस्बा रबूपुरा में कल हुई हिंसा की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि असामाजिक तत्वों ने गुंडागर्दी कर कस्बा व क्षेत्र के माहौल को बिगाडने की कोशिश की। वास्तव में यह घटना साम्प्रदायिक नही थी, बल्कि कुछ असामाजिक तत्वों के व्यक्तिगत स्वार्थ और राजनैतिक महत्वाकांक्षा का परिणाम थी। जहां तक क्षेत्र में उपरोक्त घटना को लेकर तनाव का विषय है, ऐसे कोई हालात कहीं नजर नही आते। एक-डेढ घंटा कानून से खिलवाड करने वाले लोगों के खिलाफ अमन पंसद लोगों ने धैर्य का परिचय देते हुये इस घटना पर कोई प्रतिक्रिया न करना ही इसका जीता जागता उदाहरण है।
धीरेन्द्र सिंह के आवास पर नगर व क्षेत्र के प्रमुख लोगों की एक बैठक आयोजित हुई, जिसमें व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री लालचंद तायल, किसान मजदूर संगठन के अध्यक्ष अमरपाल सिंह, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता मारफत खांन, मौहल्ला नाईरंगरेजान के इकबाल खांन व ताहिर खांन आदि तथा फलैदा गांव के राकेश भाटी, ग्राम भाईपुर के हंसराज कौशिक श्रीओम शर्मा, विष्णुदत्त शर्मा, तिरथली से एडवोकेट मौज्जम खांन, पूर्व प्रधान शाहिद मंजूर व राहत महफूज, गांव मेंहदीपुर के पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य शकील अहमद, ताज मौहम्मद पूर्व प्रधान धनपुरा, ठाकुर मेघराज सिंह मिर्जापुर, सुरेश शर्मा, हाजी खांन मौहम्मद नगला हाण्डा, खांन मौहम्मद तिरथली, मंसूर खांन तिरथली, जुबेर खांन तिरथली, जयपाल सिंह, डा0 जयप्रकाश सिंह पूर्व प्रधान करौली बांगर, डा0 अख्तर, हाजी उस्मान खांन, जमील प्रधान उस्मानपुर, तरीकत खांन पल्हाका, आछेपुर से राममूर्ति सिंह, कमालुददीन खांन, आस मौहम्मद खांन गांव अनवरगढ़, रामभूल सिंह, करनवीर सिंह व अमित कौशिक आदि सैंकडों लोगों ने उपस्थित सभी लोगों से पूर्व की भांति भाईचारे और अमन से रहने की गुजारिश की।