दिल्ली: कोर्ट में फायरिंग से पुलिसकर्मी की मौत, सभी आरोपी अरेस्ट
नई दिल्ली: दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट में रूम नंबर 73 के अंदर हुई फायरिंग में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई। पुलिस ने गोली करने वाले दो लोगों को हिरासत में ले लिया है। इस फायरिंग में दो और लोग घायल हो गए हैं। पुलिसकर्मी को हमलावरों की ओर से दागी गई पांच गोलियां लगी थीं। यह पहली बार है जब कोर्ट रूम के अंदर पहुंचकर फायरिंग को अंजाम दे दिया गया हो।
इस गोलीबारी में जो अन्य दो लोग जख्मी हुए हैं, उनमें से एक कोर्ट का स्टाफ और एक अज्ञात शख्स शामिल है। सूचना के मुताबिक, पुलिस पेशी के लिए अपराधी को कोर्ट ले जा रही थी। अचानक कुछ लड़के आए और फायरिंग करने लगे। इस गोलीबारी में जज बाल-बाल बचे। इन्हें पुलिस ने दबोच लिया और अब इनसे पूछताछ की जा रही है।
कोर्ट के अंदर सुरक्षा चाकचौबंद हैं और सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। बावजूद इसके, दो लोग कोर्ट रूम के अंदर तक पहुंच गए और हमला कर दिया। पुलिस ने भी बदले में फायरिंग की। कोर्ट में अफरातफरी का माहौल है।