केंद्र से मिली लखनऊ मेट्रो प्रोजेक्ट के पहले चरण को मंजूरी
नई दिल्ली: केंद्रीय कैबिनेट ने लखनऊ में 6928 करोड़ रुपये के अनुमानित खर्च से मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण के निर्माण को मंजूरी प्रदान कर दी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना फेज 1ए को मंजूरी प्रदान कर दी गई, जिसमें चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे से मुंशी पुलिया तक की 22.878 किलोमीटर की दूरी शामिल होगी। इस दूरी में 22 स्टेशन होंगे। एक विज्ञप्ति के अनुसार परियोजना पर 6928 करोड़ रुपये का खर्च आएगा, जिसमें केंद्र 1300 करोड़ रुपये इक्विटी और ऋण के रूप में मदद देगा।
परियोजना लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एलएमआरसी) द्वारा कार्यान्वित की जाएगी, जिसका गठन केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार के बीच 50:50 संयुक्त स्वामित्व कंपनी के तौर पर होगा। कुल 22.878 किलोमीटर लंबे मार्ग में से 19.438 किलोमीटर एलिवेटेड, जबकि 3.440 किलोमीटर भूमिगत मार्ग होगा। इसमें 19 स्टेशन इलेवेटेड और तीन भूमिगत स्टेशन होंगे।