मुथूट फायनेंस जन निर्गम के अपरिवर्तनीय डिबेंचर्स से 500 करोड़ रुपए जुटाएगा
भारत की सबसे बड़ी स्वर्ण वित्तपोषण कम्पनी मुथूट फायनेंस अपरिवर्तनीय डिबेंचर्स (एनसीडी) सुरक्षित एवं असुरक्षित के माध्यम ने एक जन निर्गम लाने जा रहा है।
इस एनसीडी निर्गम के माध्यम से कम्पनी की योजना 250 करोड़ रुपए जुटाने की है, जिसमें ओवर सबस्क्रिपशन 250 करोड़ रुपए का होगा इस प्रकार इस निर्गम का कुल आकार 500 करोड़ रुपए हो जाएगा। यह निर्गम 11 दिसम्बर, 2015 को खोला गया है और यह 11 जनवरी, 2016 को अर्ली क्लोजर विकल्प के साथ बंद होगा।
इस निर्गम के तहत एनसीडी को क्रिसिल द्वारा ‘एए-/स्टेबल‘ का दर्जा प्रदान किया गया है जो कि समय पर वित्तीय दायित्व से मुक्त होने और काफी कम जोखिम के साथ उच्चतम सुरक्षा का प्रतीक है। इस निर्गम से जुटाई गई राशि का उपयोग कम्पनी अपनी ऋण सम्बन्धित गतिवियों को संचालित करने के लिए करेगी।
मुथूट फायनेन्स द्वारा जारी किया गया यह 14वां सार्वजनिक निर्गम है जो कि निवेश्काल 400 दिवस से 87 महीने का है और इसकी आॅफरिंग कूपन रेट 9.00ः से 10.00ः तक व्यक्तिगत एवं काॅरपोरेट्स के लिए है जोकि मासिक कूपन विकल्प अथवा केवल परिपक्वता लाभ विकल्प के साथ है।