आईएसआईएस के सबसे बढिय़ा नियोक्ता बन रहे हैं: हिलेरी
वॉशिंगटन। मुस्लिम प्रवासियों पर प्रतिबंध लगाने के डोनल्ड ट्रंप के हालिया बयानों की अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक उम्मीदवारी की दावेदार हिलेरी क्लिंटन ने आलोचना की है। उन्होंने कहा है कि रिपब्लिकन दावेदारों में सबसे आगे चल रहे ट्रंप आईएसआईएस के सबसे बढिय़ा नियोक्ता बन रहे हैं।हिलेरी ने कहा, ‘वह आईएसआईएस के सबसे बढिय़ा नियोक्ता बन रहे हैं। वे लोगों को ट्रंप का विडियो दिखा रहे हैं, जिनमें वह इस्लाम और मुस्लिमों का अपमान कर रहे हैं ताकि और अधिक चरमपंथी जिहादियों की भर्ती हो सके।’
हिलेरी ने कहा, ‘इस तरह के डर के साथ प्रतिक्रिया देना और इस तरह की कट्टरता का जवाब देना अमेरिका के हित में नहीं है।’न्यू हैंपशायर में राष्ट्रपति पद पर डेमोक्रेटिक उम्मीदवारी के लिए हुई बहस में 69 वर्षीय ट्रंप टॉप मुद्दा थे। बहस में अन्य रिपब्लिकन दावेदारों का जिक्र बमुश्किल ही हो पाया। इस तरह ये यह संकेत मिल गया कि वे सभी ट्रंप को ही अपने प्रमुख प्रतिद्वंद्वी के रूप में देख रहे हैं।
मुस्लिमों को अमेरिका में प्रवेश देने पर रोक समेत ट्रंप के तमाम मुस्लिम-विरोधी बयानों को लेकर उन पर निशाना साधते हुए हिलेरी ने कहा कि मुस्लिम अमेरिकी समुदाय को साथ लेकर चलना ही चरमपंथ के खिलाफ रक्षा का पहला कदम है। उन्होंने कहा, ‘ट्रंप में इस बात की व्यापक क्षमता है कि वह शेखी और कट्टरता का इस्तेमाल लोगों को भड़काने में कर सकते हैं और उन्हें यह सोचने पर मजबूर कर सकते हैं कि बेहद जटिल सवालों के जवाब आसान हैं।’
हिलेरी ने आरोप लगाया, ‘मुझे इस बात की बेहद चिंता है कि रिपब्लिकनों की ओर से, विशेषकर ट्रंप की ओर से जिस तरह की बातें आ रही हैं, इससे अमेरिका के मुस्लिमों को और दुनिया भर के मुस्लिमों को यह संदेश जा रहा है कि ‘सभ्यताओं का एक टकराव’ चल रहा है, पश्चिमी देशों की कुछ साजिश है या ‘इस्लाम के खिलाफ युद्ध है’…मुझे लगता है कि यह चरमपंथ की लपटों को भड़काता है।’
उन्होंने कहा, ‘जिन खतरों से हम जूझ रहे हैं, हमें उनके खिलाफ एकजुट रहना चाहिए। हमारे लिए जरूरी है कि देश का हर व्यक्ति इस बात का ध्यान रखे कि क्या हो रहा है और यदि वह कुछ संदिग्ध देखता है या ऐसा कुछ सुनता है तो इसकी जानकारी दे। यह सुनिश्चित करना होगा कि मुस्लिम अमेरिकी खुद को अलग-थलग या अकेला महसूस न करें, खासकर तब जबकि हमें उनकी मदद की जरूरत है’
हिलेरी ने कहा कि मुस्लिम समुदाय के साथ मित्रवत व्यवहार की जरूरत है न कि उन्हें बुरा करार दे देने की। बहस के दौरान हिलेरी ने पूवज़् राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश की भी तारीफ की और कहा कि उन्होंने मुस्लिम अमेरिकियों तक पहुंच बनाई और उन्हें बताया कि आप हमारे साथी हो।