अब अमेठी के जमीन घोटाले का मुद्दा उठाएंगे स्वामी
नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी को कोर्ट तक खींचकर लाने वाले सुब्रमण्यम स्वामी एक बार फिर गांधी परिवार को निशाना बनाने वाले हैं। स्वामी अब एक नए केस में कांग्रेस को घसीटने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने खुद इस बात की पुष्टि की है।
स्वामी ने बताया कि अब वे अमेठी में जमीन घोटाले पर काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि 2016 में वे नेशनल हेराल्ड केस और राम मंदिर मामले पर ही फोकस करेंगे, लेकिन 2017 में वे अमेठी में हुए जमीन घोटाले का मुद्दा उठाएंगे। उन्होंने लिखा कि वह अमेठी में बुद्धू के जमीन घोटाले पर काम कर रहे हैं।
आपको बता दें कि सुब्रमण्यम स्वामी ने ही नेशनल हेराल्ड केस को उठाया था। इस केस में वे पक्षकार रहे हैं। इस मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी को पेशी के दौरान कोर्ट में उपस्थित होने को कहा था। हालांकि दोनों को जमानत मिल गई, लेकिन उन्हें अगली पेश पर फिर से उपस्थित रहने को कहा गया है। नेशनल हेराल्ड केस में अगली सुनवाई 20 फरवरी को होगी ।