13 शहरों ने नहीं भेजे स्मार्ट सिटी के प्रस्ताव
नयी दिल्ली : स्मार्ट सिटी मिशन में शामिल किए गए 98 शहरों में से 85 शहरों ने केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय को तय समय में स्मार्ट सिटी प्रस्ताव सौंप दिए हैं। कल 17 प्रस्ताव जमा किए गए थे, जबकि आज मंत्रालय को 68 प्रस्ताव मिले। मंगलवार को प्रस्ताव देने का आखिरी दिन था।
चेन्नई में बाढ़ की वजह से तमिलनाडु सरकार प्रस्ताव जमा नहीं करा पाई। वहीं तेलंगाना ने स्मार्ट सिटी मिशन में हैदराबाद के स्थान पर किसी अन्य शहर को शामिल करने की बात कही है। इसकी जानकारी राज्य सरकार बाद में देगी।
शहरी विकास मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि अगले कदम के तहत दूसरे दौर के सिटी चैलेंज प्रतियोगिता के आकलन के जरिये 20 शहरों का चयन किया जाएगा। जिससे स्मार्ट शहर परियोजना के वित्तपोषण के लिए जनवरी के तीसरे सप्ताह तक पहले बैच के शहरों को चुना जा सके। 45 मिशन शहरों के लिए स्मार्ट शहर प्रस्तावांे की तैयारियों में 20 देशों की 30 विदेशी कंपनियां जुड़ी हैं।