फैमिली 420 से उपासना सिंह ने दी मराठी फिल्मों में दस्तक
पंजाबी, हिंदी, भोजपुरी फिल्मों के साथ कई रियलिटी शो सहित दर्जनों डेली सोप सिरियल करने के साथ ही उपासना सिंह ने हाल ही में मराठी फिल्मों में दस्तक दी है । अभी उपासना सिंह की हाल ही में रिलीज पंजाबी फिल्म 22जी तुस्सी घैन्ट हो ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया है । उपासना सिंह का कहना है की पिछले कई सालों से मुम्बई में रह रही हूँ और मराठी फिल्म करने की तमन्ना तब से थी , लेकिन ढंग की स्क्रिप्ट का नहीं मिलना और कभी समयाभाव के कारण यह संभव नहीं हो पा रहा था । लेकिन फैमिली ४२० की कहानी सुनने के बाद निर्माता देवराज और संतोष गायकवाड़ को वो ना नहीं कह पायी और कहीं से भी समय निकाल कर देने को तैयार हो गयीं । मराठी भाषा के बारे में एक सवाल का जवाब देते हुए उपासना सिंह ने कहा की अभिनय करने वाले कलाकार की लोग कलाकारी देखते हैं और वैसे भी इतने सालों तक मुम्बई में रहने के बाद मराठी बोलने तो आ ही गया है ।
लावण्य प्रोडक्शन और क्रिएशन्स के बैनर तले निर्माता देवराज की फिल्म फैमिली ४२० का भव्य मुहूर्त मुम्बई के अंधेरी स्थित ओबी स्टूडियो में फिल्म जगत की जानी मानी हस्तियों की उपस्थिति में किया गया । जिसमे बॉलीवुड के प्रसिद्ध निर्माता निर्देशक राकेश रौशन तथा अखिल भारतीय मराठी चित्रपट महामंडल के अध्यक्ष विजय पाटकर प्रमुख थे । फिल्म फैमिली ४२० के निर्देशक संतोष गायकवाड़ हैं । फिल्म के गीत अवधूत गुप्ते ने लिखी है और उसे संगीत से सजाया है सुशील पेंढारी ने जिन्हें अपने सुरों से सजाने का काम किया है सुदेश भोसले, बेला शेंडे और वैशाली माडे ने । फिल्म में उपासना सिंह के साथ विजय पाटकर, सुनील पाल , विजय कदम, सुकन्या कुलकर्णी और भूषण कुडू की प्रमुख भूमिकाएँ हैं ।