सपा सरकार की योजनाएं समाज के हर वर्ग के लिए हैं: मोहम्मद एबाद
युवा नेता की कोशिशों से पुराने लखनऊ की सड़क और नालियों का निर्माण का कार्य शुरू
लखनऊ: मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष और समाजवादी पार्टी के युवा नेता मोहम्मद एबाद के जरिये पुराने लखनऊ की गलियों की मरम्मत और निर्माण के लिए मुख्यमंत्री से 4 करोड़ 82 लाख की स्वीकृत और स्वीकृत धनराशी से काम शुरू होने की ख़ुशी में आज पुराने लखनऊ के लोगों ने मोहम्मद एबाद का शुक्रिया अदा करते हुए स्वागत किया. सरफराजगंज और मुफ्तीगंज के लोगों ने मोहम्मद एबाद का शुक्रिया अदा किया. आज सरफराजगंज में इस स्वीकृत धनराशी से शुरू हो रहे कार्यों के शुरूआत के मौके पर पहुंचे मोहम्मद एबाद ने क्षेत्र का दौरा कर हालात का जायजा लिया.
एक दो दिन में आलमनगर स्थित सज्जदिया कालोनी में भी सड़क के निर्माण का कार्य मोहम्मद एबाद की देखरेख में शुरू होगा. इस स्वीकृत धनराशी से सरफराजगंज, सज्जदिया कालोनी, मुफ्तीगंज समेत कई क्षेत्र की गलियों, नालियों और सड़कों के निर्माण का काम किया जाना है. मोहम्मद एबाद ने बताया की समाजवादी पार्टी की सरकार जब से मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में बनी तब से प्रदेश के विकास में हो रहे कार्यों में काफी तेजी आई है. इस सरकार ने हमेशा गरीब, किसान, नौजवान, मजदूर और अल्पसंख्यकों व दबे-कुचले लोगों को ध्यान में रख कर ऐसी योजनाएं चलाई जिससे जनता को सीधे लाभ पहुंच रहा है.
प्रदेश की योजनाएं बिचौलियों और भ्रष्टाचार से मुक्त हैं और अधिकारी भी प्रदेश सरकार के निर्देश पर जनता से सीधे सम्पर्क कर योजनाओं का फायदा पहुंचा रहे हैं. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव खुद मौके-मौके पर मीटिंग का जायजा लेकर हकीकत से रूबरू होते रहते है.