पेट्रोल-डीजल कीमतों में मामूली कमी
नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मंगलावार देर शाम को मामूली कटौती कर दी गई। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत 36 डॉलर के स्तर तक आ जाने के कारण कीमतें कम हुई हैं। दिल्ली में पेट्रोल 50 पैसे और डीजल 46 पैसे सस्ता हो गया है। यह घटी हुई कीमत मंगलवार आधी रात के बाद से लागू हो जाएंगी। दिल्ली में पेट्रोल अब 59.98 रूपए प्रति लीटर और डीजल 46.09 रूपए प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच जाएगा।
माना जा रहा थ्ाा कि पेट्रोल की कीमत एक रुपये तक सस्ती हो सकती है जबकि डीजल के मूल्य में दो रुपये की गिरावट आ सकती है। पिछले 15 दिन में ये दूसरी बार तेल के दामों में कमी की जाएगी।
तेल के दाम सस्ते करने के पीछे बड़ा कारण कच्चे तेल की कीमतों में लगातार हो रही गिरावट को माना जा रहा है। जो पिछले एक पखवाड़े में दस फीसदी तक कम हो चुकी है। ऐसे में कच्चे तेल की कीमत घटने का सीधा लाभ आम जनता की जेब में जा सकता है।