पाकिस्तान: कपडा मार्किट में धमाका, 15 की मौत
इस्लामाबाद। पाकिस्तान एक बार फिर धमाके से दहल उठा। यह धमाका पाराचिनार में हुआ, जिसमें कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई। वहीं 47 अन्य घायल बताए जा रहे हैं। इनमें 15 की हालत नाजुक है। मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक यह हादसा कबीलाई (फाटा) इलाके में हुआ है। फिलहाल पुलिस ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया। उनसे पूछताछ जारी है।
पाकिस्तानी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक धमाके के वक्त पाराचिनार कपड़ा मार्केट में काफी भीड़ थी। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है धमाका किस तरह का था। वहीं सिक्युरिटी सूत्रों के अनुसार यह ब्लास्ट प्लांटेड डिवाइस के जरिए किया गया था। फिलहाल इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।
एहतियातन तौर पर पाराचिनार में इमरजेंसी लागू कर दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, कबीलाई इलाकों में खुर्रम को काफी संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है। खुर्रम, अफगानिस्तान के तीन सूबों की सीमा से लगा हुआ है। किसी समय आतंकी गतिविधियों के लिए यह बेहद अहम इलाका माना जाता था। बीते कई सालों में यहां ब्लास्ट, किडनैपिंग और फिरौती जैसी घटनाएं हो चुकी हैं।