यूक्रेन की संसद में पीएम से हाथापाई
कीव। यूक्रेन की संसद में शुक्रवार को शर्मनाक वाकया हुआ जब एक सांसद ने प्रधानमंत्री को मंच से उठाकर बाहर निकाल दिया। इसके बाद संसद में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच हाथापाई हो गई। दरअसल प्रधानमंत्री अर्सेनी यात्सेंइयुक अपनी सरकार के पक्ष में भाषण दे रहे थे। इसी दौरान प्रेसीडेंट पेट्रो पोरोशेंको गुट के एक सदस्य ओलेहा बर्ना ने पीएम को मंच से बाहर खींच लिया और फिर उठा ले गए।
बर्ना ने लाल गुलाब के एक गुच्छे के साथ कटाक्ष किया। उन्होंने कमर से प्रधानमंत्री को पकड़ लिया और मंच से नीचे पटक दिया। इस पर पीएम के गुट के सदस्य दौड़कर आए और उन्होंने बर्ना को खींचा और पिटाई शुरु कर दी। इसके बाद दोनों गुटों के सदस्यों के बीच झगड़ा बढ़ गया। यह झड़प कुछ मिनट तक जारी रही। बाद में सदस्य अपनी सीटों पर आकर बैठ गए।
बार्ना की पार्टी के मुखिया यूरी ल्यूटसेन्को ने इस व्यवहार के लिए माफी मांगी और फटकार लगाने की बात ही। इस घटना के बाद यूरोप समर्थित गठबंधन सरकार के बीच दरार सामने आ गई। 2014 में रूस समर्थित विक्टर यानुकोविच सरकार के जाने के बाद यूक्रेन में राजनीतिक अस्थिरता चल रही है।