विश्व नंबर एक स्पेन की मारिन को हराकर की प्रतियोगिता में की वापसी 

दुबई। सायना नेहवाल ने विश्व चैम्पियन कैरोलिना मारिन को हराकर विश्व सुपर सीरीज फाइनल्स में धमाकेदार वापसी की लेकिन के. श्रीकांत को पुरुष एकल में लगातार दूसरी शिकस्त का सामना करना पड़ा जिससे उन पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।

पहले मैच में जापान की नोजोमी ओकुहारा के खिलाफ शिकस्त झेलने वाली सायना ने गुरुवार को एक घंटे और 15 मिनट चले महिला एकल मुकाबले में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी स्पेन की मारिन को 23-21, 9-21, 21-12 से हराया। सायना अपने अंतिम मुकाबले में गत चैंपियन ताइ जू यिन से भिड़ेगी।

दुनिया के आठवें नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत को डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन के खिलाफ ग्रुप बी मैच में 37 मिनट में 13-21, 18-21 से हार झेलनी पड़ी। श्रीकांत ने इसी साल विक्टर को स्विस ओपन और इंडिया ओपन में मात दी थी। अब अगले दौर में जाने की उनकी उम्मीद जापान के केंटो मोमोटा और चीनी ताइपे के चाउ टिएन चेन के बीच होने वाले मैच पर टिकी है। उनका अगला मैच चाउ टिएन चेन के खिलाफ होगा।