जर्मन चांसलर एंजला मर्केल बनीं टाइम पर्सन ऑफ़ दि ईयर
वाशिंगटन: टाइम पत्रिका ने जर्मनी की चांसलर एंजला मर्केल को आज पर्सन ऑफ दि ईयर-2015 घोषित करते हुए कहा कि उनके निपुण नेतृत्व ने आर्थिक उथलपथल, जारी शरणार्थी एवं यूक्रेन संकट के बीच खुले एवं सीमा रहित यूरोप को बरकार रखने तथा उसे आगे बढ़ाने में मदद की है। दुनिया की सबसे ताकतवर महिलाओं में शामिल 61 वर्षीय मर्केल लगभग तीन दशक में टाइम पत्रिका की पहली महिला पर्सन ऑफ दि ईयर हैं।
इस स्थान के लिए मर्केल ने दुनिया के कुछ जाने-माने नेताओं ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी, रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन, आईएसआईएस प्रमुख अबु बकर अल-बगदादी और अमेरिकी राष्ट्रपति पद की रिपब्लिकन उम्मीदवारी की होड़ में शामिल डोनाल्ड ट्रंप को पछाड़ा है।
टाइम ने कहा, ऐसे वक्त में जब दुनिया के ज्यादातर हिस्से सुरक्षा और स्वतंत्रता के बीच संतुलन पर तीखे वाद-विवाद में उलझे हुए हैं, चांसलर जर्मन लोगों से बहुत कुछ कह रही हैं, और उनके उदाहरण के माध्यम से हम लोगों से भी। स्वागत करने योग्य बनने। निडर बनने। यह यकीन करने कि महान सभ्यताएं आपसे में दीवार नहीं, पुलें बनाती हैं, और लड़ाई युद्ध के मैदान पर और बाहर दोनों की जगह जीती जाती हैं।