भारत-पाकिस्तान बातचीत के लिए राज़ी
सरताज अजीज से मुलाक़ात के बाद सुषमा स्वराज का एलान
इस्लामाबाद: अफगान सम्मेलन में शिरकत के लिए पाकिस्तान पहुंची भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ऐलान किया कि भारत और पाकिस्तान समग्र वार्ता शुरू करने के लिए राजी हो गए हैं और जल्द ही दोनों देशों के विदेश सचिवों के बीच मुलाकात होगी।
पाकिस्तानी समकक्ष सरताज अजीज के साथ द्विपक्षीय वार्ता के बाद भारतीय विदेशमंत्री ने यह ऐलान किया है। इसके साथ ही स्वराज ने कहा, ‘यह वार्ता किस तरह आगे बढ़ेगी, इसके समय और तौर-तरीकों पर आगे निर्णय लिया जाएगा।’
वहीं विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा, ‘विदेश मंत्रालय ने पड़ोसियों के साथ अच्छे रिश्तों के प्रति भारत की प्रतिबद्धता से (पाकिस्तान के) प्रधानमंत्री शरीफ को अवगत कराया है।’ वहीं उन्होंने ट्वीट कर भी इस वार्ता की जानकारी साझा की।
इससे पहले विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात की। इस मुलाकात में विदेश सचिव एस. जयशंकर और विदेश मामलों पर शरीफ के सलाहकार सरताज अजीज सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।