आईपीएल की दो नई टीमों की घोषणा
राजकोट को इंटेक्स और पुणे को संजीव गोयनका ने खरीदा, CSK और RR का लेंगी स्थान
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए दो नई टीमों का ऐलान कर दिया गया है। इसके साथ ही राजकोट और पुणे की टीम की आईपीएल में एंट्री हुई है। इंटेक्स ने जहां राजकोट की टीम खरीदी हैं, वही संजीव गोयनका ने पुणे की टीम को खरीदा है। गौरतलब है कि आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रायल्स के स्थान पर दो नई टीमें चुनी गई है।
गौरतलब है कि आईपीएल सट्टेबाजी पर जस्टिस लोढ़ा कमेटी ने इसी साल जुलाई में चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स को बैन करने की सिफारिश की थी। इसके साथ ही उन्होंने गुरुनाथ मयप्पन और राज कुंद्रा पर भी आजीवन पाबंदी का ऐलान किया था। साथ ही चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स पर भी दो-दो साल का बैन लगाने का बड़ा फैसला सुनाया।
आईपीए के छठे संस्करण में सट्टेबाजी के दोषी पाए गए राजस्थान रॉयल्स टीम के पूर्व सहमालिक राज कुंद्रा और चेन्नई सुपरकिंग्स के सीईओ गुरुनाथ मयप्पन पर इस मामले की जांच कर रही सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित न्यायमूर्ति आर एम लोढ़ा समिति ने बीसीसीआई से किसी प्रकार का संबंध रखने पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया है।