भारत में कोरोना के 27553 नए मामले, 284 मौतें
टीम इंस्टेंटखबर
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 27553 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 284 लोगों की मौत भी इस दौरान महामारी से हो गई।
भारत में इससे पहले शनिवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटे में 22,775 नए मामले सामने आए थे। ऐसे में ताजा मामलों में करीब 21 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है। ऐसे में देश में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर अब एक लाख 22 हजार 801 पहुंच गई है। वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 4 लाख 81 हजार 770 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश के 23 राज्यों में अभी तक ओमीक्रोन वेरिएंट के केस सामने आ चुके हैं। महाराष्ट्र में इसके सबसे अधिक 460 केस मिले हैं। वहीं, दिल्ली में 351 मामले सामने आए हैं।
गुजरात ने पिछले 24 घंटों में नए वेरिएंट के 21 मामले दर्ज किए गए और अब कुल मामलों की संख्या यहां 136 जा पहुंची है। तमिलनाडु ओमीक्रोन से सबसे अधिक प्रभावित देश का चौथा राज्य है। यहां 121 मामले सामने आ चुके हैं जबकि पड़ोसी राज्य केरल में नए वेरिएंट के 109 मामले सामने आए हैं।