नन्हे मुन्नों ने मंच पर दिखाई अपनी प्रतिभा
लखनऊ: द लर्निंग ट्री, नर्चरिंग यंग माइन्डस के छात्रों नें मंच पर किया अपनी कलाओं के प्रदर्शन से अपनें माता-पिता और दर्शकों का मन मोह लिया। के अंग्रेज़ी गानों, कठपुतली का तमाशा , नाटक, कहानी एंव कविताएं सुकर नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
छात्रों द्वारा “द एण्ट एण्ड द ग्रासहाॅप्पर” और “ऐलिस इन वनडर्लैंड” नामक अंग्रेज़ी नाटकों के मंचन नें दर्शकों को बड़ा प्रभावित किया। 8 वर्षीय छात्रों द्वारा कार्यक्रम को आत्मविशवास से संचालन करते देख सभी अचंभित थे।
द लर्निंग ट्री, नर्चरिंग यंग माइन्डस, की संस्थापिका अदिति मुखर्जी के अनुसार पाठ्यक्रम का .सृजन वह स्वयं करती हैं तथा उस पाठ्यक्रम को खेल व कार्यकलाओं द्वारा सिखाया जाता है क्योंकि मनोवैज्ञानिकों का कहना है इस प्रकार से सिखानाबच्चों के सामाजिक, सृजनात्मक एंव सही आचरण के विकास के लिए आवश्यक है।