आज़म ने शिवसेना को दिया यूपी में मंदिर बनाने का न्योता
रामपुर: उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आजम खां ने शिवसेना को उत्तर प्रदेश में मंदिर बनवाने का न्यौता दिया है। रामपुर में आज बाबरी मस्जिद पर पूछे गए एक सवाल पर आजम खां ने कहा कि अगर भाजपा देश में लगातार सत्ता में रहना चाहती है तो वह बाबरी मस्जिद का दोबारा निर्माण करा दे। इसके साथ ही भाजपा अगर देश में राष्ट्रीय स्वयं सेवक (आरएसएस) को बैन कर दे तो उसको लंबे समय तक देश की सत्ता मिलती रहेगी। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के फायर ब्रांड नेता नगर विकास मंत्री आजम खान ने कहा कि आरएसएस समाज में नफरत फैला रहा है। वह अपना अलग कानून चलाकर कानून के खिलाफ बात कर रहा है। आजम ने कहा कि आरएसएस को आतकवादी संगठन घोषित करने के साथ ही इसके ऊपर पाबंदी बेहद जरूरी है।
शिवसेना के एक और मंदिर बनाने की बात पर आजम ने कहा कि हम भी तो यही चाहते हैं। आजम ने कहा कि हम भी चाहते है शिवसेना ताजमहल को तोड़कर एक भव्य मंदिर बनाये। उन्होंने ताजमहल पर न तो कोई विवाद है और न ही किसी को कोई ऐतराज ही होगा।