कोहली, रहाणे की पारियों से भारत मज़बूत
नई दिल्ली : कप्तान विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे के अर्धशतक और दोनों के बीच श्रृंखला की पहली शतकीय साझेदारी से भारत ने विषम परिस्थितियों से उबरते हुए दूसरी पारी में चार विकेट पर 190 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन अपनी कुल बढ़त को 403 रन तक पहुंचाकर अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली।
खराब रोशनी के कारण जब दिन का खेल नौ ओवर पहले खत्म किया गया। उस समय कोहली 83, जबकि रहाणे 52 रन बनाकर खेल रहे थे। इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिए उस समय 49.5 ओवर में 133 रन की अटूट साझेदारी की जब भारत 57 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद संकट में था।
श्रृंखला में अपना पहला अर्धशतक जड़ने वाले कोहली ने 154 गेंद की अपनी पारी में 10 चौके जड़े हैं जबकि श्रृंखला के एकमात्र शतकवीर रहाणे ने 152 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके मारे। भारत ने शुक्रवार को काफी धीमी बल्लेबाजी की और पूरे दिन में 81 ओवर में 190 रन बने। पहले सत्र में टीम ने 26 ओवर में दो विकेट पर 51 रन जबकि दूसरे सत्र में 28 ओवर में दो विकेट पर 65 रन जुटाए। अंतिम सत्र में 27 ओवर में बिना कोई विकेट गिरे 74 रन बने।
भारत ने पहली पारी में 334 रन बनाए थे जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 121 रन पर ढेर हो गई थी और मेजबान टीम को 213 रन की बड़ी बढ़त हासिल हुई थी लेकिन टीम इंडिया ने मेहमान टीम को फॉलोआन नहीं दिया।
श्रृंखला में 2-0 से आगे चल रहे भारत की नजरें अब फिरोजशाह कोटला पर जीत के साथ 3-0 की जीत पर टिक गई है जो उसे आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में दुनिया की दूसरे नंबर की टीम भी बना देगी। भारत ने मोहाली में पहला टेस्ट 108 जबकि नागपुर में तीसरा टेस्ट 124 रन से जीता था।