इंडोनेशियन मास्टर्स के फाइनल में पहुंचे श्रीकांत
भारत के इकलौते सुपर सीरीज विजेता पुरुष खिलाड़ी किदाम्बि श्रीकांत ने इंडोनेशिया के मलांग में खेले जा रहे इंडोनेशियन मास्टर्स के सेमीफाइनल में मेजबान देश के गिनटिंग एंथनी को सीधे गेम में 21-13, 21-19 से हरा दिया। इस जीत के साथ ही श्रीकांत ने टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली।
के श्रीकांत इस टूर्नामेंट के फ़ाइनल में पहुंचने वाले इकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं। वर्ल्ड चैंपियनशिप की डबल पदक विजेता पीवी सिंधु क्वार्टर फाइनल में हारकर पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं।
वर्ल्ड रैंकिंग में 9वें नंबर पर मौजूद श्रीकांत ने इंडोनेशिया के वर्ल्ड नंबर 39 खिलाड़ी गिंटिंग एंथनी को हराने में ज्यादा वक्त नहीं लिया। दूसरे गेम में गिंटिंग ने थोड़ा संघर्ष जरूर किया, लेकिन श्रीकांत ने 54 मिनट के समय में गेम खत्म कर फाइनल में जगह बना ली।
इस साल स्विस ओपन और इंडिया ओपन सीरीज का खिताब जीत चुके श्रीकांत के पास एक और खिताब जीतने का ये शानदार मौका है। ग्रां प्री गोल्ड स्तर के इस टूर्नामेंट को जीतकर श्रीकांत अपनी रैंकिंग प्वाइंट में भी इजाफा कर सकते हैं।