ब्रिटिश संसद ने सीरिया पर हवाई हमलों की दी मंज़ूरी
लंदन। ब्रिटेन की संसद ने कल रात सीरिया में इस्लामिक स्टेट के ठिकानों पर हवाई हमले की मंजूरी दे दी और इसके बाद ही साइप्रस के आर ए एफ अक्रोतीरी एयरबेस से ब्रिटेन ने लड़ाकू विमान अपने लक्ष्य के लिए रवाना हो गए, लेकिन यह पता नहीं चल सका कि यह विमान कहां गए।
प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने कहा कि हवाई हमले के लिये संसद की मंजूरी के बाद हमारे लिए उन आतंकवादियों के केन्द्रों को, जो हमारे विरुद्ध हमले का षडय़ंत्र कर रहे हैं, नष्ट कर पाना संभव हो जायेगा। ब्रिटिश संसद ने कल दस घंटे चली बहस के बाद हवाई हमले के अधिकार से संबंधित प्रस्ताव को 223 के विरुद्ध 397 मतों से पारित किया।
प्रस्ताव पारित हो जाने के बाद ब्रिटेन के विदेश मंत्री फिलिप हेमांड ने स्काई न्यूज से कहा कि हाउस आफ कामन्स के आज के फैसले से देश और सुरक्षित हुआ है। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस्लामिक स्टेट के विरुद्ध हवाई हमले में शामिल होने के ब्रिटेन की संसद के प्रस्ताव का स्वागत किया है।