प्रतिभावान विकलांगों को प्रदेश सरकार करेगी सम्मानित
लखनऊ: विश्व विकलांग दिवस 03 दिसम्बर के अवसर पर विकलांग जन विकास विभाग, उ0प्र0 28 राज्य स्तरीय पुरस्कार एवं सम्मान प्रदेश के प्रतिभावान विकलांग जनों को देकर सम्मानित करेगा। पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठानमें होगा ।
सचिव, विकलांग जन विकास अनिल कुमार सागर ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विकलांग जन विकास विभाग पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं विकलांग जन विकास मंत्री श्री साहब सिंह सैनी के निर्देशानुसार एवं मा0 मुख्यमंत्री जी की मंशानुरूप विकलांग जनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए दृढ़ संकल्प है। उन्होंने बताया कि दक्ष विकलांग कर्मचारी एवं स्वतः रोजगाररत दक्ष विकलांग व्यक्तियों में डाॅ0 सीमा उपाध्याय द्विवेदी, सितांशु कुमार, हुसैन रज़ा, विमल कुमार शर्मा, परवेज अली, अशोक कुमार अग्रवाल तथा उत्कृष्ट विकलांग खिलाड़ियों में पलक कालिया, कमल शर्मा, राजा बाबू, अरूण कुमार, विकलांग जन के लिए उत्कृष्ट रोल माडल में पल्लव मेहरोत्रा, योगेश कुमार दुबे, शबी ज़हरा, सीमा तिवारी को राज्य स्तरीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा।
श्री कुमार ने बताया कि विकलांग जन के हितार्थ उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति विशेष में शम्भु कुमार, श्री राजकुमार गुप्ता, ओंमकार नाथ तिवारी, सिद्धार्थ दुबे, इन्द्रानि बनर्जी, हेमा ढपोला, रियासत अली, डाॅ0 नसीम अहमद इसके साथ विकलांग जन के हितार्थ उत्कृष्ट कार्य करने वाली स्वैच्छिक संस्थाओं में स्टेडी हाल, मनीषा सेवा संस्थान, सुमित्रा स्मारक शिक्षण सेवा समिति, पूजा सेवा संस्थान, प्रमिला कटियार चैरिटेबल एण्ड एजूकेशनल वेलफेयर ट्रस्ट एवं मंगल मेमोरियल अम्बेडकर शिक्षण/प्रशिक्षण संस्थान को राज्य स्तरीय पुरस्कार एवं सम्मान देकर सम्मानित किया जायेगा।