अशोक लिलैंड को मिला कोटे डी‘लवाॅयर से 3600 वाहनों का काॅन्ट्रैक्ट
हिंदूजा समूह की फ्लैगशिप कंपनी, अशोक लिलैंड ने कोटे डी‘लवाॅयर की सरकार के साथ 200 मिलियन डाॅलर मूल्य के 3600 वाहनों के लिए करार पर हस्ताक्षर किया। इस काॅन्ट्रैक्ट को एक्जिम बैंक आॅफ इंडिया द्वारा वित्तपोषित किया जा रहा है और संबंधित सरकारों से अंतिम क्लियरेंस के लिए लंबित है। इन वाहनों में ट्रक और बसें शामिल हैं, जिन्हें अगले 12 महीनों में डिलिवर किया जायेगा।
इस अवसर पर प्रतिक्रिया जताते हुए, अशोक लिलैंड के प्रबंध निदेशक, विनोद के. डासरी ने कहा, ‘‘मुझे गर्व है कि कोटे डी‘लवाॅयर की सरकार ने अशोक लिलैंड के उत्पादों को चुना है, जो अपनी विश्वसनीयता और गुणवत्ता के लिए विख्यात हैं। यह भारत की किसी भी कंपनी के लिए इस देश का सबसे बड़ा काॅन्ट्रैक्ट है और यह कंपनी के लिए इस तरह का अब तक का सबसे बड़ा काॅन्ट्रैक्ट है। हमें कोटे डी‘लवाॅयर की स्वप्नदर्शी सरकार के साथ साझेदारी करने का गर्व है और हमें उम्मीद है कि यह पश्चिमी अफ्रीका में एक आधार का निर्माण करेगा। विनोद के. डासरी ने एक्जिम बैंक, वाणिज्य मंत्रालय और भारतीय दूतावास के सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद अदा किया।’’