माइक्रोफायनेंस क्षेत्र में एलएण्डटी की उच्चतम विकास दर
एलएण्टी फायनेंस होल्डिंगस की पूर्ण स्वामित्व की इकाई एलएण्डटी फायनेंस लि. ने माइक्रोफायनेंस क्षेत्र में उच्चतम विकास दर की संभावना व्यक्त की है। हालांकि यह क्षेत्र अपने पोर्टफोलियो में यह एक बहुत ही छोटे सेगमेंट के लिए है, लेकिन संगठन को इस उद्योग में पर्याप्त क्षमता नजर आ रही है।
इस अवसर पर एलएण्डटी फायनेंस लि. के प्रबन्ध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीनानाथ दुभाशी ने कहा‘‘ यह हमारे कुल पोर्टफोलियो का 7-8 प्रतिशत है, लेकिन यदि पोर्टफोलियो यदि सभी समर्थन प्रक्रियाओं के साथ बेहतर प्रदर्शन करता है तो इसमें 70-75 प्रतिशत प्रतिवर्ष विकास की आशा की जा सकती है। इस क्षेत्र को वर्ष 2010 की करारी शिकस्त से काफी सीख मिली है, और अब यह और अधिक अनुशासित एवं बेहतर विनियमित हो गया है। उन्होंने कहा कि बेहतर कानूनो से किसी भी क्रेडिट ब्यूरो की साख के लिए काफी महत्वपूर्ण है और इसी कारण इस क्षेत्र को काफी सुरक्षा मिली है। तकनीकी रूप से देखा जाए तो यह उसमें सक्षम है क्योंकि भुगतान बैंकों में आता है, वित्तीय समावेशन में सामान्य समस्या यह होती है कि जैसे नकदी नोट इत्यादि को लाना लेजाना दूर ले जाना। ‘‘मेरे अनुसार यह स्पष्ट है कि भविष्य का व्यापार के लिए हमें वित्तीय समावेशन में कड़ा बदलाव लाना होगा क्योंकि इससे कई परिवर्तन होते हैं। यह ऐसे परिवर्तन हैं जिनके यह कारण घातीय दर (एक्सपोटेंशियल रेट) पर आ जाएगा। और इस तरह की ग्रोथ अथवा विकास दर इस क्षेत्र के लिए विगत 5-6 वर्षों में देखने को मिली है जो संभवत आने वाले 5-6 महीनों में देखी जा सकेगी।‘‘