मैकेनिकल स्टाॅक्स, ट्रैक्शन टाइगर्स को मिली जीत
पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल, अन्तर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेन्ट शुरू
लखनऊ: ऐशबाग रेलवे स्टेडियम, लखनऊ में पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल द्वारा आयोजित अन्तर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेन्ट में मैकेनिकल स्टाॅक्स और ट्रैक्शन टाइगर्स को सफलता प्राप्त हुई।
टूर्नामेन्ट का पहला मैच मैकेनिकल स्टाॅक्स, व डीजल पावर्स के मध्य खेला गया। मैकेनिकल स्टाॅक्स टाॅस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। डीजल पावर्स की टीम 20 ओवरों में 93 रन बनाकर आॅल आउट हो गई। जिसमें विनय ने 22 रन सर्वाधिक बनाए । मैकेनिकल स्टाॅक्स की तरफ से प्रहलाद ने गेंदबाजी करते हुए 13 रन देकर चार विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मैकेनिकल स्टाॅक्स ने चार विकेट खोकर जीत के लिए आवश्यक 94 रन बना कर अपनी जीत दर्ज़ की । जिसमें दीपचन्द्र ने 24 रनों का नाबाद योगदान दिया ।
दिन का दूसरा मैच ट्रैक्शन टाइगर्स व मेडिकल के मध्य खेला गया। टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेडिकल की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट पर 133 रन बनाकर आउट हो गई। जिसमें मेडिकल की तरफ से बी.एल.मीना ने 28 रन, ए.एस.नेगी ने 29 रन बनाए। ट्रैक्शन टाइगर्स की तरफ से भानू ने गेंदबाजी करते हुए 26 रन देकर चार विकेट प्राप्त किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टेªक्शन टाइगर्स ने 3विकेट खोकर के मात्र 14 ओवरांे में जीत के लिए आवश्यक 134 रन बना लिए । जिसमें ट्रैक्शन टाइगर्स की तरफ से जितेन्द्र यादव ने नाबाद रहते हुए 57 रन बनाए व भानू ने 47 रनों का योगदान दिया। इस प्रकार ट्रैक्शन टाइगर्स ने इस मैच को 7 विकेट से जीत लिया।
इससे पूर्व मण्डल रेल प्रबन्धक आलोक सिंह टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। उन्होंने टूर्नामेन्ट में भाग ले रही टीमों के सभी सदस्यों से हाथ मिलाकर उनका परिचय प्राप्त किया सभी टीमों का उत्साहवर्धन करते हुए अपनी शुभकामनाएॅं दीं। टूर्नामेन्ट में कुल 12 टीमें भाग लेंगी ।