एस एस पी ने बताई ऑटो ड्राइवरों को 100 नंबर की उपयोगिता
लखनऊ: उत्तर प्रदेश महिला सम्मान प्रकोष्ठ एक्शन ऐड एवं यह एक सोच फाउंडेशन के प्रयासों से महिला हिंसा के विरुद्ध सेफ सफर – सफर में सुरक्षा सम्मान भी नामक चलाये जा रहे अभियान चला रहे है सोलह दिवसीय अभियान के अन्तर्गत आज ऑटो रिक्शा टेम्पो चालकों के साथ जेंडर पर समझ एवं छेड़छाड़ सम्बन्धी क़ानूनी जानकारी पर कार्यशाला का आयोजन किया गया इस कार्यशाला में प्रशिक्षक (सेफ सफर )ज़ीशान ने ऑटो रिक्शा ड्राइवर को जेंडर संबंधित जानकारी दी
कार्यशाला में एस एस पी राजेश कुमार पाण्डेय ने ऑटो रिक्शा ड्राइवर की समस्याओ सुना और उसे दूर करने का आश्वासन दिया और १०० नंबर की उपयोगिता बताई। इसके साथ ही महिला सम्मान प्रकोष्ठ ने महिला हिंसा को रोकने के लिए अपने यहाँ चल रहे सारथी नामक कार्यक्रम का विवरण दिया कार्यकम के अंत में एक्शन ऐड से मनीषा बताया की लड़का लड़की में समानता होनी चाहिए ।