आईडीबीआई बैंक के आरईजी एस ग्रीन बांड को मिला 3 गुना अधिक अभिदान
आईडीबीआई बैंक ने 23 नवम्बर 2015 को 350 मिलियन अमेरिकी डालर का 5 वर्षीय आरईजी एस ग्रीन बांड जारी किया। इसे भारी समर्थन मिला है और निर्गम में अभिदान 3 गुना अधिक रहा है। सिंगापुर स्टाक एक्सचेंज पर सूचीबद्व 5 बिलियन अमेरिकी डालर एमटीएन प्रोग्राम के तहत यह निर्गम जारी किया गया था।
ट्रांजेक्शन की शुरूआत हांगकांग समय सुबह 10.00 बजे 5 वर्षीय ट्रेजरी के प्रारंभिक मूल्य गाइडेंस $ 270 बीपीएस के साथ हुई। दिन की अवधि के दौरान बुक तेजी से बढ़ा । अंततः निर्गम 3 गुना अधिक भरा।
ट्रांजेक्शन में विविध किस्म के निवेशकों की रूचि रही है, जिनमें एसेट प्रबंधकों (50 प्रतिशत), बैंक (28 प्रतिशत), निजी बैंक (17 प्रतिशत) और कार्पोरेट एवं अन्य (5 प्रतिशत) शामिल रहे है। करीब 82 प्रतिशत आबंटन एशियन निवेशकों को और 18 प्रतिशत यूरोपियन निवेशकों को किया गया है।
इस ट्रांजेक्शन के लिए एएनजेड बैंक, बीएनपी पैरिबास, सिटी बैंक, एचएसबीसी, जेपी मोर्गन चैस, और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक ने संयुक्त बुक रनर्स और लीड मैनेजर के तौर पर कार्य किया है।
आईडीबीआई बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी किशोर पीरजी खरात ने इस उल्लेखनीय ट्रांजेक्शन पर बोलते हुए कहा कि,‘‘ आईडीबीआई बैंक पहला राज्य मालिकी कमर्शियल बैंक हो गया है, जिसने ग्रीन बांड की बिक्री कर 350 मिलियन अमेरिकी डालर जुटाए है।