नागपुर पिच टेस्ट क्रिकेट के लिए खतरा, दिग्गज क्रिकेटरों की राय
नागपुर। संतरों के लिए मशहूर नागपुर पिछले दो दिनों से किसी और कारण से ज्यादा मशहूर है वो है जमाथा मैदान की पिच। दूसरे टेस्ट के लिए इस स्पिन फ्रैंडली विकेट पर दुनियाभर में लोग बात कर रहे हैं। कई बड़े क्रिकेटर्स और क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने तो इस पिच को भुतहा और टेस्ट क्रिकेट के लिए खतरा ही बता डाला।
नागपुर की पिच, ऐसी पिच जो पहले दिन ही धूल उड़ाने लगी थी। बल्लेबाज समझ नहीं पा रहे थे कि कौन सा गेंद टर्न होगी और कौन सी गेंद सीधी रह जाएगी। इस पिच ने बेशक टीम इंडिया को मैच में मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया लेकिन खुद विवादों के घेरे में आ गई। दुनिया भर में कई क्रिकेटर्स इस पिच की कड़ी आलोचना कर रहे हैं।
क्रिकेटर्स का एक बड़ा वर्ग ऐसी पिचों के सख्त खिलाफ है जो पहले दिन से ही टूटने लगे। उनके मुताबिक ठीक है आप स्पिन फ्रैंडली विकेट बनाओ लेकिन ऐसी विकेट नहीं जो जहां पर बल्लेबाज कोई अर्धशतक तक नहीं बना पा रहा हो। नागपुर में चल रहे इस मैच पर दुनिया भर की नजर बनी हुई हैं और पूर्व इंग्लैंड कप्तान माइकल वॉन ने भी कुछ अपने ही अंदाज में इस पिच की आलोचना की।
नागपुर की ये पिच टेस्ट क्रिकेट के लिए किसी शैतान से कम नहीं है। कोई कह रहा था कि इसे 5 दिन के लिए बनाया गया था। 2012 में ऐसी ही पिचों पर लगभग घुटने टेक देने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के सदस्य ग्लेन मैक्सवेल ने भी यहां अपनी भड़ास निकाली। ये एक तरह की भूतिया पिच है। पहले एक घंटे में विकेट लेने के 9 उचित मौके, साथ ही हर ओवर में 3 प्ले और मिस। वहीं दिग्गज कंगारू ओपनर मैथ्यू हेडेन ने तो इस विकेट को टेस्ट मैच के लिए खतरा बताया।
ये कितना निराशाजनक है कि टेस्ट क्रिकेट की क्वालिटी इतनी ज्यादा गिर गई है जैसा आज हम देख रहे हैं। इससे पहले वसीम अकरम और जैक कैलिस भी नागपुर की पिच की कड़ी आलोचना कर चुके हैं।
कई लोगों का तो ये भी मानना है कि अगर बीसीसीआई और आईसीसी दोनों के सुप्रीमो शशांक मनोहर के घर में ऐसी पिच बन रही है तो दुनिया भर में गलत संदेश जाता है। जीतना अहम है लेकिन जीत के लिए हर तरह के हथकंडे अपनाना एक बड़ी बहस का मुद्दा हो सकता है।