डिस्कवरी चैनल पर ‘रेसिंग एक्सटिंक्शन’ का प्रसारण 2 दिसंबर को
नई दिल्ली: डिस्कवरी चैनल 2 दिसंबर को अकैडमी पुरस्कार विजेता लुई सिहोयोस की फिल्म रेसिंग एक्सटिंक्शन का प्रसारण करेगा। फिल्म रेसिंग एक्सटिंक्शन में निदेशक लुई सिहोयोस और अकैडमी अवार्ड विजेता फिल्म द कोव के पीछे वाला समूह कलाकारों और कार्यकर्ताओं की एक टीम इकट्ठी करते हैं और विलुप्तप्राय प्रजातियों की तस्करी तथा इनके सामूहिक अंत को रोकने के लिए नए खुफिया ऑपरेशन में भेजते हैं। 90 मिनट की इस फिल्म में विश्व के खतरनाक काले बाजारों में सेंध लगाकर, कार्बन उत्सर्जन तथा प्रजाति विलोपन के सम्बन्ध को दस्तावेजी रूप देने के लिए हाईटेक तरीकों को अपनाया गया है। इसमें इससे पूर्व कभी न दिखलाई गई बेमिसाल तस्वीरें पेश की गयी हैं जिससे हमारे विश्व की ओर देखने का नजरिया ही बदल जाएगा।
डिस्कवरी नेटवर्क्स एशिया-पैसिफिक, साउथ एशिया के ईवीपी और जीएम राहुल जौहरी ने कहा, रेसिंग एक्सिटिंक्शन एक गंभीर फिल्म है जो हमारे खूबसूरत ग्रह के सामने मौजूद खतरों को सजीव रूप में दर्शाती है। हमें विश्वास है कि यह फिल्म भारतीय दर्शकों में जज्बात पैदा करेगी और सभी को हमारे ग्रह को बेहतर कल की खातिर बचाकर रखने के लिए प्रेरित करेगी।“
निदेशक लुई सिहोयोस ने कहा कि, ”मेरा मानना है कि डिस्कवरी की सहायता से हम व्यापक बदलाव के लिए एक बिन्दु का निर्माण कर सकेंगे जिसके द्वारा एक ग्रह को बचाने की आवश्यकता पर बल दिया जा सकेगा जिसमें सभी प्रजातियों के लिए जीवन संभव बना रह सके।“