गिनीज़ बुक में दर्ज हुआ यूपी का नाम
सैफई: समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर उत्तर प्रदेश को आज एक बड़ा तोहफा मिला है। प्रदेश सरकार के मिशन ग्रीन यूपी को आज गिनीज बुक आफ रिकाड्र्स में शामिल कर लिया गया है। सैफई में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक दिन में दस लाख पौधे लगाने के इस रिकार्ड का आज सर्टिफिकेट प्राप्त किया।
अब उत्तर प्रदेश सरकार का नाम गिनीज बुक आफ रिकाड्र्स में दर्ज हो गया है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में प्रदेश में दस जगह पर एक दिन में दस लाख पौधे लगाये गए थे। एक दिन में प्रदेश के दस जगह पर दस लाख पौधे लगाने का रिकार्ड तो बन गया था, लेकिन इसका प्रमाण पत्र आज मुख्यमंत्री को सैफई में सौंपा गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव, संगीतकार एआर रहमान तथा सांसद धर्मेन्द्र यादव भी थे। इनके साथ गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड संस्था के अधिकारी भी थे। उत्तर प्रदेश में रिकार्ड पौधरोपण हमीरपुर के साथ सोनभद्र, श्रावस्ती, ललितपुर, मिर्जापुर, फर्रूखाबाद, चित्रकूट व गौतमबुद्धनगर के साथ लखीमपुर खीरी जिले में दो जगह पर किया गया था।