रेल बजट में यूपी मिल सकती हैं सौगातें: रेल मंत्री
लखनऊ: आगामी रेल बजट में उत्तर प्रदेश को कई सौगात मिल सकती है। रेल मंत्रालय इस दिशा में काम कर रहा है। यही नहीं रेल मंत्रालय यूपी के सुदूरवर्ती इलाकों खासकर बुंदेलखंड के अंदरूनी हिस्सों तक ट्रेन सुविधा पहुंचाने के लिए भी सक्रिय है। रेल मंत्री सुरेश प्रभु का कहना है कि यदि उत्तर प्रदेश सरकार जमीन दे तो बुंदेलखंड के हर हिस्से में ट्रेन पहुंचा दी जाएगी।
रेल मंत्री चारबाग स्टेशन पर रविवार को पत्रकारों से बात कर रहे थे। वह सुबह हवाई जहाज से लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पहुंचे और फिर स्पेशल ट्रेन से बलरामपुर जाने के लिए चारबाग स्टेशन आए। इस मौके पर रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा भी मौजूद थे। इसी दौरान सवालों के जवाब में रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि जिस राज्य की ज्यादा आबादी होगी, वहां रेलवे ज्यादा सुविधाएं देगा। आबादी के लिहाज से यूपी सबसे बड़ा है, इसलिए यहां ट्रेन संचालन सहित अन्य सुविधाओं को बढ़ाने के लिए तरजीह दी जाएगी। यूपी में सुविधाएं बढ़ाने के लिए रेलवे गंभीरता से काम कर रहा है।
उन्होंने यूपी के उन हिस्सों में भी ट्रेन पहुंचाने की बात कही, जहां अभी तक ऐसा नहीं हो सका है। रेल मंत्री ने खासतौर से बुंदेलखंड का जिक्र करते हुए कहा कि उस इलाके में अंदरूनी हिस्सों तक ट्रेन चलाई जाएगी। प्रदेश सरकार जमीन दे तो बुंदेलखंड के अंदरूनी हिस्सों तक पटरियां बिछाने का काम किया जाएगा। प्रदेश के उन इलाकों को भी ट्रेन सुविधा से जोड़ा जाएगा, जहां अभी तक ट्रेन नहीं पहुंच सकी है।