सोना नहीं भारत में सिगरेट की होती है सबसे ज्यादा स्मगलिंग
नई दिल्ली। अगर आप सोचते हैं कि भारत में सबसे ज्यादा सोने की स्मगलिंग होती है तो आप गलत हैं। सच तो यह है कि यहां सबसे ज्यादा स्मगलिंग सिगरेट की होती है। एक अंग्रेजी अखबर के मुताबिक राजधानी दिल्ली में कस्टम अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर विदेशी ब्रांड के सिगरेट बड़ी मात्रा में जब्त किए हैं।
यह ट्रेंड केवल दिल्ली में ही नहीं है, बल्कि देश भर में यही हाल है। कस्टम अधिकारियों ने गुजरात के मुद्रा एयरपोर्ट, मुंबई, दिल्लीख्, चेन्नई और कोलकाता में सिगरेट जब्त किए हैं। वर्ष 2013-14 में कस्टम विभाग ने 1 करोड़ सिगरेट जब्त किए, जबकि 2014-15 में यह आंकड़ा ग्यारह गुना बढ़ गया।
जांच एजेंसियों के मुताबिक चीन, मलेशिया, यूएई, इंडोनेशिया, कोरिया, म्यांमार, बांग्लादेश और नेपाल जैसे देशों से सिगरेट की स्मगलिंग हो रही है। इन देशों से सिगरेट लाकर बिना टेक्स के भुगतान के देश में सिगरेट बेचा जा रहा है, जिसका फायदा स्मगलर्स और डीलर्स उठा रहे हैं।