बांग्लादेश, श्रीलंका में खेली जा सकती है भारत-पाक सीरीज
नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान क्रिकेट सीरीज को लेकर अगर पाकिस्तान भारत का दौरा नहीं करना चाहता है या भारत यूएई में नहीं खेलना चाहता तो यूएई के अलावा तीसरे देश में भी खेलने का विकल्प है।
श्रीलंका और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भी दोनों देशों को ये संदेश भेजा है कि अगर जरुरत पड़े तो वो भी इस बड़ी सीरीज की मेजबानी के लिए तैयार है यानि भारत- पाकिस्तान सीरीज श्रीलंका या बांग्लादेश में भी हो सकती है।
लेकिन इसका फैसला तब होगा जब शहरयार खान और शशांक मनोहर सीरीज खेलने के मुद्दे पर तैयार हो जाते हैं। उसके बाद ही वे स्थानों का विकल्प अपनी अपनी सरकारों को हरी झंडी के लिए भेजेंगे।
हालांकि, पीसीबी का फिलहाल आधिकारिक स्टैंड यही है कि इस सीरीज़ का फैसला प्रधानमंत्री नवाज शरीफ करेंगे।
बता दें कि शशांक मनोहर आईसीसी के कार्यक्रम के लिए दुबई में हैं तो वहीं पीसीबी चीफ शहरयार खान इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच चल रही सीरीज के मद्देनजर दुबई में हैं। गौरतलब है कि तय कार्यक्रम के मुताबिक भारत को यूएई में पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज खेलनी है लेकिन आतंकवाद और राजनीतिक कारण से भारत ये सीरीज खेलने को तैयार नहीं है।