क्वालालंपुर: पीएम मोदी की मलेशिया के क्वालालंपुर यात्रा के दौरान झंड़ा उल्टा लगाने का मामला सामने आया है। पीएम मोदी की जापानी पीएम शिंजो आबे से मुलाकात के दौरान भारतीय तिरंगा उल्टा फहरा रहा था।आबे का ध्यान तो भारत के झंडे पर गया, वह काफी देर तक इसे देखते भी रहे। हालांकि, कांग्रेस ने सवाल उठाया है कि क्या पीएम मोदी की इस गलती पर नजर नहीं गई?

आसियान समिट में पीएम मोदी के पहुंचने के पहले जापान के पीएम शिंजो आबे वहां पहुंच गए थे। इसी समय आबे का ध्यान भारत के उलटे झंडे पर गया। मलेशिया में भारतीय तिरंगे के अपमान के मामले में कांग्रेस ने पीएम पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता अखिलेश प्रताप सिंह ने ट्वीट कर कहा कि इंटरनेशनल फोरम में ऐसी गलती नहीं होनी चाहिए। मोदी झंडा नहीं कैमरा देखने में ज्यादा भरोसा रखते हैं। यह अपमानित करने वाला है।