जनता की जमीन से जुडे़ विवाद जल्द निपटाये जाये: शिवपाल यादव
लखनऊ: प्रदेश के लोक निर्माण एवं सिंचाई मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने प्रदेश के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि जनता की जमीन से जुडे़ विवादों को अतिशीघ्र निस्तारित करें। उन्होंने कहा कि जनता को किसी भी समस्या के लिए इधर-उधर भटकना न पडे़ इसके लिए उनकी समस्या को सुनकर सम्बन्धित अधिकारी को तत्काल उसके समाधान के लिए निर्देश दें। श्री यादव नें अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रत्येक दिन एक निश्चित समय पर कार्यालय में बैठकर जनता की समस्याओं को सुनें तथा समस्या से सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित करें।
श्री यादव आज कालीदास मार्ग स्थित जनसुनवाई भवन, लखनऊ में प्रदेश के दूर-दराज इलाकों से आई हुई जनता की समस्याएं सुन रहे थे। उन्होंने जनता दर्शन में आये हुए फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरता से सुना तथा मौके पर ही सम्बन्धित अधिकारियों को फोन पर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि तत्काल अपराधी व्यक्ति के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज करके कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करें ताकि प्रदेश की कानून व्यवस्था की स्थित ठीक बनी रहे। इसमे किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होेंने कहा कि अपराध करने वाले किसी भी व्यक्ति को बक्शा न जाये तथा किसी भी निर्दोष व्यक्ति को परेशान न किया जाये । उन्होंने कहा कि सरकार जनता के हितों के प्रति संवेदनशील है। श्री यादव ने आश्वस्त किया कि प्रदेश सरकार सभी प्रकार मदद करने के लिए सदैव तत्पर रहती है इसमे किसी भी प्रकार की लापरवाही किसी स्तर से होती है तो निश्चित ही उसके विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी।