स्पेशल खिलाडि़यों ने भरी उड़ान
हौसला राज्य स्तरीय स्पेशल गेम्स का भव्य शुभारम्भ
लखनऊ। हमारी सोच एकदम आपके जैसी है, हम एकदम सामान्य बच्चे की तरह सोचते है तथा वैसे ही करते हैं, यहां बात हो रही है स्पेशल बच्चों की जो खेलकूद की दुनिया सहित विभिन्न क्षेत्रों में नाम कमा रहे है। ऐसे ही स्पेशल बच्चों को एक मंच देेने तथा आम जनों को इनकी प्रतिभाओं से रूबरू कराने के लिए सरस्वती एजुकेशनल फाउंडेशन द्वारा आयोजित हौसला राज्य स्तरीय स्पेशल गेम्स में इन बच्चों के खेल के मैदान में दिखे जोश को हर किसी ने सराहा।
एकदम ओलंपिक खेलों की तर्ज पर इन खेलों की मशाल भी रोशन हुई जिसे स्पेशल ओलंपिक में पदक जीतने वाले बच्चों ने इस मशाल को रोशन किया तथा मशाल के वाहक बने। इन खिलाडि़यों ने सामूहिक रूप से शपथ ली।
इस दौरान सृजन इंटरनेशनल स्कूल के गुरप्रीत व तनवीर सिंह ने गतका मार्शल आर्ट का रोमांचक व शानदार प्रदर्शन किया। वहीं सृजन इंटरनेशनल स्कूल व चेतना संस्थान के बच्चों तथा इंडियन आइडल फेम कुलदीप सिंह चौहान ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
इन खेलों का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के खेलकूद मंत्री रामसकल गुर्जर, विशिष्ट अतिथि लखनऊ के जिलाधिकारी राजशेखर, ख्वाजा मोइनुद्दीन अरबी फारसी यूनिवर्सिटी के कुलपति खान मसूद अहमद, लखनऊ विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार अखिलेश मिश्रा तथा साई लखनऊ के क्षेत्रीय निदेशक राजिंदर सिंह ने बाउची की स्पर्धा में खुद हिस्सा लेकर किया। इस तरह से सभी अतिथि इन स्पेशल बच्चों के आयोजन के सहभागी बने। मुख्य अतिथि खेल मंत्री रामसकल गुर्जर ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए सरकार खासा ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास होगा कि ऐसे स्पेशल बच्चों को स्टेडियम में अभ्यास की सुविधा जल्द दी जाएगी जिनमे इन्हें प्रशिक्षित कोचों के साथ उपकरण भी मुहैया कराए जाएंगे।
इस अवसर पर इन स्पेशल बच्चों द्वारा बनाई गई विभिन्न वस्तुओं की एक प्रदर्शन भी लगाई गई जिसमें इन बच्चों द्वारा बनाई गई डिजाइनर मोमबत्ती, सजावटी सामान, लिफाफे, कपड़े, फूलदान, दिए तथा रूमाल घरेलू मसालों को बनाने में इन बच्चों की कारीगरी व हुनर को सभी ने सराहा।
दो दिवसीय इस आयोजन में चेतना स्कूल, हौसला स्कूल, आशा आवा स्कूल, निर्वाण, अस्मिता, पैशन, स्टडी हाल, सीमा सेवा, समर्पण, ज्योति स्पेशल, टच स्पेशल स्कूल, नव निर्वाण विशिष्ट वि़द्यालय, सोनल डे केयर, जेएसएस स्कूल, बाबा सुंदर दास स्कूल तथा आशा ज्योति स्कूलों के बच्चे 10 विभिन्न गेमों में भाग ले रहे है।
पहले दिन हुई स्पर्धाओं के परिणाम इस प्रकार हैंः-
बाउची गु्रप ए में आशा आवा स्कूल पहले, आशा ज्योति दूसरे तथा स्टडी हाल (दोस्ती) तीसरे स्थान पर रहे। बाउची गु्रप बी में अस्मिता स्कूल पहले, बाबा सुंदर सिंह स्कूल, बहराईच दूसरे तथा जेएसएस स्कूल की टीम तीसरे स्थान पर रही।
50 मी.रन (8-11 वर्ष) में जेएसएस की सानिया पहले, टच स्पेश ल स्कूल की एलिना दूसरे तथा सक्षम स्कूल की वरीक्षा तीसरे स्थान पर रही।
100 मी. रन (12-15 वर्ष) में अस्मिता स्कूल के अलंकृत गुप्ता पहले, सक्षम स्कूल के अंकित दूसरे तथा अस्मिता स्कूल के प्रशांत तीसरे स्थान पर रहे।