अखिलेश सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच ले जाएँ: मुलायम
सपा मुखिया की युवा संगठनों के साथ बैठक, चुनाव के लिए कमर कसने को कहा
लखनऊ: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने अपनी पार्टी के युवाओं को आज साम्प्रदायिकता से मजबूती से लड़ने की नसीहत देते हुए अखिलेश यादव सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच ले जाने की अपील की। यादव आज यहां सपा के चारो युवा संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक ले रहे थे।
उन्होंने कहा कि 2017 का विधानसभा चुनाव सिर पर है। जरा सी चूक भारी पड़ सकती है, इसलिए अभी से जुट जाओ और सपा सरकार की उपलब्धियों को घर-घर पहुंचा दो।
उन्होंने युवाओं को सही आचरण करने की सलाह देते हुए कहा कि इसका सीधा असर जनता पर पडता है। उन्होंने कहा कि समाजवादियों ने देशहित में ऐतिहासिक काम किये हैं। उनके विचारों का प्रचार-प्रसार होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव को अपने कार्यों से एक बार फिर जीतना है। सपा की सत्ता में वापसी से ही खासतौर पर पिछड़े वर्गों, अल्पसंख्यकों और दबे कुचले लोगों का भला होगा।
उन्होंने कहा कि सपा कार्यकर्ताओं के गर्व की बात है कि अखिलेश यादव सरकार के कामों की दूसरे राज्यों की सरकारें नकल कर रही हैं।